बिलकिस बानो के रेपिस्टों को गुजरात सरकार ने किया आजाद, आरती, तिलक और मिठाई से हुआ स्वागत

By : Navjivan

Published On: 2022-08-16

11 Views

02:48

#BJP के नेता महिला सम्मान और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर हर जगह चर्चा करते दिख जाते हैं। #PMModi ने भी #IndependenceDay के मौके पर लालकिले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए नारी सम्मान की बात कही। लेकिन ठीक उसी दिन गुजरात सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया जिसको लेकर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल गुजरात सरकार ने एक चौंकाने वाले फैसले में गोधरा कांड के दौरान बिलकिस बानो गैंगरेप केस में दोषी सभी 11 रेपिस्टों को को रिहा कर दिया। सोमवार को ये लोग गोधरा उप जेल से बाहर निकल आए। #Gujarat सरकार की माफी नीति के तहत इनकी रिहाई की गई है।
#BilkisBanoCase

Trending Videos - 6 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 6, 2024